गया, अगस्त 11 -- बेलागंज के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मृत्युंजय कुमार ने एक सप्ताह पूर्व निजी नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन नर्सिंग होम ने जरूरी दस्तावेज जमा किए, जबकि अन्य को एक सप्ताह की मोहलत दी गई। डॉ. कुमार ने बताया कि बेलागंज के कई नर्सिंग होम की शिकायतें मिल रही थीं, इसलिए कार्रवाई की जा रही है। एक सप्ताह बाद भी केवल तीन नर्सिंग होम ने दस्तावेज जमा किए हैं, बाकी पर जल्द ही छापेमारी की जाएगी। अवैध नर्सिंग होम चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जो नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें चिकित्सक सर्जन से ही सेवाएं प्रदान करनी होंगी। इसके अलावा, बेलागंज अस्पताल में ईसीजी सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...