खगडि़या, जून 21 -- बेलदौर । एक संवाददाता पुलिस ने दस्तावेज चोरी के आरोप में शुक्रवार को एक महिला को हिरासत में लेकर उससे आवश्यक पूछताछ कर रही है। मामला डुमरी पंचायत के पनशलवा गांव से जुड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक जीविका द्वारा गठित समूह मां शक्ति महिला संकुल ग्राम संगठन कार्यालय से गत 15 जून को कार्यालय से जुड़े मुख्य दस्तावेजों की चोरी हुई थी। इसका आरोप संगठन के कुछ सदस्यों ने गांव के ही संजय उर्फ मिचो सिंह की पत्नी रंजू देवी पर लगाया। शिकायत करने वाले संगठन के सदस्य बबीता एवं ज्योति ने आरोपी महिला से घर पर जाकर चोरी किए गए दस्तावेजों को लौटाने की मांग की तो वह उससे उलझ गई। मामला बिगड़ते देख ज्योति ने पुलिस के 112 टीम को कॉल कर मामले की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की स्थलीय जांच कर आरोपी महिला को हिरासत में ...