मुजफ्फरपुर, जुलाई 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान फॉर्म के साथ तत्काल दस्तावेज संलग्न नहीं करने की बाध्यता समाप्त होने का असर रविवार को दिखा। इससे बूथवार फॉर्म कलेक्शन और अपलोडिंग में तेजी आई है। वहीं, बाध्यता के बाद भी अधिकांश मतदाता अपना दस्तावेज भी फॉर्म के साथ बीएलओ को सौंप रहे हैं। एप हुआ धीमा, कर रहा हैंग : बीएलओ एप धीमा होने या हैंग करने की शिकायतें जिला स्तर पर मिल रही है। इससे फॉर्म अपलोडिंग में समय लग रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए वोटर सर्विस पोर्टल का उपयोग करने की सलाह दी गई है। इसके माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग ने कार्य में तेजी लाने तथा उसे शुद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित बनाने हेतु प्रक्रिया को सरल एवं आसान बनाया गया है। लापरवाह कर्मियों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई : जिला...