गोंडा, जनवरी 27 -- गोण्डा, संवाददाता। सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर की गई संगठित जालसाजी के मामले में डीएम नेहा शर्मा ने दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। यह मामला सरकारी दस्तावेजों में कूटरचना, पैतृक भूमि की धोखाधड़ी और जमीन पर अवैध कब्जे से जुड़ा है। डीएम ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए साफ किया कि आपराधिक गतिविधि करने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम डड़वा दसवतिया निवासी पवन कुमार सिंह ने बीते 4 जनवरी डीएम नेहा शर्मा के समक्ष प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया। पवन सिंह का आरोप है कि उसकी 1.914 हेक्टेयर (करीब 24 बीघा) पैतृक भूमि को दबंगों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए हड़पने का प्रयास किया है। आरोप है कि उपनिबंधक कार्यालय गोण्डा के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से वर्ष 1979 के जि...