एटा, फरवरी 22 -- सरकारी दस्तावेजों में हेराफेरी कर जमीन में नाम बदलवा लिया। शिकायत के बाद कराई जांच में खुलासा किया गया। इस मामले में कानूनगो की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जयनरेश सिंह पुत्र नरोत्तम सिंह ने थाना अलीगज में प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज करते हुए बताया कि देशराज पुत्र बहादुर निवासी नगला मोच उभई असदनगर अलीगंज की ओर से प्रार्थना पत्र तहसीलदार को एक फरवरी को दिया। इसमें फसली वर्ष 1420 से 1425 फसली के खाता है। नवीन खतौनी सन् फसली 1426 से 1431 के खाता छोटेलाल पुत्र रामदीन व देशराज व मदनलाल व चरन सिंह पुत्रगण बहादुर मोच उक्त में छोड़ दिए गए। खातेदार जयदेवी पत्नी सोनेलाल का नाम दर्ज कर दिया गया है। जयदेवी पत्नी सोनेलाल के नाम के साथ-साथ छोटेलाल पुत्र रामदीन व देशराज व मदनलाल व चरन सिंह पुत्र...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.