गाज़ियाबाद, दिसम्बर 12 -- नाहल गांव में रहने चार भाइयों ने गांव के ही लोगों पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मसूरी क्षेत्र के नाहल गांव में रहने वाले चार भाइयों ने गांव के ही कुछ लोगों पर दस्तावेजों में हेराफेरी कर उनकी कीमती पैतृक जमीन बेचने का आरोप लगाया है। पीड़ित पक्ष के मुताबिक विरोध करने पर आरोपियों ने न सिर्फ दबंगई दिखाते हुए धमकी दी, बल्कि फायरिंग कर दहशत भी फैलाई। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। नाहल गांव में रहने वाले नईमुद्दीन का कहना है कि उनके पिता शफीक अहमद की मौत के बाद वह और उनके भाई अलीमुद्दीन, फईमुद्दीन और फकरुद्दीन खसरा संख्या-970 की कृषि भूमि के वैध उत्तराधिकारी हैं। यह भूमि कुल 1.8560 हेक्टेयर है, जिसमें से 0.3864 हेक्टेयर हिस्सा उनके हिस्से में आता है। पीड़ित भाइयों का कहना है ...