एटा, सितम्बर 16 -- स्कूल में दस्तावेजों में आग लगाने एवं प्रधानाध्यापिका को धमकाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। मामले में प्रधानाध्यापिका ने शिक्षामित्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। इससे पहले शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापिका पर धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्राथमिक विद्यालय इसौली कम्पोजिट प्रधानाध्यापिका ऊषा मिश्रा ने थाना सकरौली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नौ सितंबर को शिक्षामित्र हैप्पी चौहान निवासी टूंडला ने गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी दी है। आरोप है कि प्रधानाध्यापिका कक्ष में जाकर शिक्षामित्र ने उत्तर पुस्तिका, अन्य दस्तावेजों में आग लगा दी। सकरौली पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इससे पहले शिक्षामित्र ने प्रधानाध्यापिका के विरूद्ध उत्पीड़न, धमकाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सकरौली पुलिस का कहना है कि मामले में...