सिमडेगा, दिसम्बर 3 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को वात्सल्य योजना अंतर्गत जिला स्तरीय एसएफसीएसी समिति की बैठक हुई। मौके पर डीसी ने स्पॉन्सरशिप योजना में शामिल करने हेतु 113 नए बच्चों के आवेदनों एवं दस्तावेजों की जांच कर अपूर्ण दस्तावेजों को जल्द पूर्ण करने एवं सभी बच्चों को जल्द योजना से आच्छादित करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी बालक-बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की नियमित मॉनिटरिंग कर संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि स्पॉन्सरशिप योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 14 बच्चों को जून 2025 तथा 110 बच्चों को जुलाई 2025 तक का भुगतान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त जुलाई माह में 56 नए बच्चों को स्पॉन्सरशिप योजना से जोड़ा गया है। बैठक में समिति के समक्ष उपलब्ध आवंटन एवं...