बदायूं, फरवरी 21 -- एक व्यक्ति ने डीएम को शिकायती पत्र सौंप कर दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर फर्जी लोन निकालने का आरोप लगाते हुए फाइनेंस कंपनी व गांव के ही व्यक्ति पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। थाना कादरचौक के काशी नगला गांव के रहने वाले किसान महेंद्र पाल सिंह ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने ट्रैक्टर लोन लेने के लिए उन्हें गारंटर बनाया था। जिसके लिए उनके आधार कार्ड और पहचान पत्र लिए गए थे, लेकिन जब महेंद्र पाल सिंह खुद अक्टूबर 2024 में बैंक से कृषि लोन लेने पहुंचे तो पता चला कि उनके नाम पर पहले से ही फाइनेंस का लोन चल रहा है। जांच करने पर सामने आया कि एक ही व्यक्ति ने उनके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर उन्हें सहखातेदार बना दिया और लोन निकाल लिया। पीड़ित किसान महेंद्र पाल सिंह ने जब फाइनेंस कंपनी से शिकायत...