मिर्जापुर, फरवरी 23 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के इलियटघाट स्थित मदरसा अरबीया में शनिवार की रात को सालाना जश्ने दस्तार फरागत (उपाधि वितरण) कार्यक्रम पूरे शानो शौकत के साथ आयोजित किया गया। शहर-ए-मुफ्ती अब्दुल खालिक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का आगाज नतिया शयरी से हुआ। जश्ने दस्तार बंदी के मौके पर चार बच्चों को हिफ्ज,तीन को कारी और पांच को आलमियत समेत कुल 12 बच्चों को दस्तार बांध कर आने वाली जिंदगी को जिम्मेदारियों के साथ निभाने की नसीहत मदरसा के प्रधानाचार्य,शहर काजी अल्लामा मौलाना नजम अली खान ने सौंपा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक हाफिज खुद जन्नती है और अपने सात पुश्तों को लेकर जन्नत में दाखिल होगा। साथ ही यह भी कहा कि दीनी तालिम के साथ दुनियावी तालिम भी जरूरी है ताकि वे आगे चलकर डाक्टर,इंजीनियर,आईएएस और आईपीएस भी बन सकें। मदरसे ...