रांची, मई 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। हिंदपीढ़ी नाला रोड स्थित मदरसा फैजुल कुरआन में जलसा-ए-दस्तारबंदी का आयोजन रविवार को किया गया। मौके पर इमारत-ए-शरिया के काजी मौलाना मुफ्ती अनवर कासमी ने कहा कि कुरआन एक मुकम्मल किताब है। हम सबको अपना जीवन कैसे जीना है, यह कुरआन ने हमें बताया है। इस्लाम आपसी भाईचारा और मिलजुल कर रहने की शिक्षा देता है। इसलिए हमें हर हाल में आपसी मुहब्बत कायम रखनी चाहिए। शिक्षा ग्रहण करें जिससे समाज, देश को फायदा पहुंचे। दुनिया के किसी यूनिवर्सिटी में नहीं सिखाया जाता की मां के कदमों में जन्नत है यह सिर्फ मदरसा मकतब में ही सिखाया जाता है। जमीअतुल ओलेमा के महासचिव मौलाना असगर मिसबाही की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में हाफिज अहमद सईद, हाफिज सोहराब, हाफिज अबु आमिर, हाफिज साद, हाफिज हम्माद, हाफिज सोहराब तारिक, हाफिज उवैस रज...