पीलीभीत, मई 31 -- कुतबे पीलीभीत हजरत शाहजी मोहम्मद शेर मियां रहमतुल्ला अलह का पांच रोजा उर्स गुरूवार से प्रारंभ हो गया है। उर्स शुरुआत होने से पूर्व हाजिरी देने पहुंची एडीएम प्रशासन की दस्तारबंदी की गई। उर्स की शुरुआत होते ही जायरीनों के आने जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। उर्स तीन जुलाई तक चलेगा। दुआओं और रवायती दस्तारबंदी के साथ हुए आगाज के बीच दरगाह के सज्जादा नशीन मौलाना मुन्ने मियां ने मुल्क और कौम के चैन ओ अमन के लिए दुआएं की। दरगाह पर पहुंची एडीएम ऋतु पुनिया के अलावा शहर के प्रमुख व्यापारी एवं सभ्रांत नागरिकों की सज्जादा नशीन मुन्ने मियां शेरी ने दस्तारबंदी की। मुरीदों ने दरगाह पर हाजिरी दी। मेराज मियां शेरी, मोहम्मद कासिम, तौकीर अहमद नकवी, मंसूर अहमद शम्सी आदि रहे। उर्स के कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि शाहजी मोहम्मद शेर मियां का ...