नई दिल्ली, जून 22 -- नालों की पड़ताल राजधानी में मानसून दस्तक देने वाला है, लेकिन नालों की सफाई अब भी अधूरी है। दिल्ली सरकार ने पहले 30 मई और फिर 15 जून तक सभी नालों को साफ करने का दावा किया था, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। रविवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में नालों की सफाई को लेकर पड़ताल की। जहां कई जगहों पर नालों में कचरे के ढेर दिखे, तो कहीं पर केवल औपचारिकता निभाते हुए सफाई की गई थी। पेश है हिन्दुस्तान टीम की रिपोर्टः --- सफाई के बावजूद स्थिति में नहीं कोई बदलाव समय : 12:30 बजे स्थान : आरके पुरम सेक्टर 12 दो से तीन दिन पहले नाले की सफाई की गई थी। लेकिन सफाई के बावजूद स्थिति में कोई बदलाव नजर नहीं आया। नाला पूरी तरह से कचरे से अटा पड़ा है। इससे नाले की निकासी बंद हो रही है। बारिश होने की वजह से नाले के आस-पास गुजरने वाल...