गोरखपुर, जुलाई 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। आयुष्मान योजना के तहत 70 वर्ष व उसके अधिक आयु के गांव में रहने वाले बुजुर्गों के लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने विशेष पहल की है। पहली बार दस्तक अभियान के दौरान बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने पर भी जोर दिया जाएगा। इस संबंध में सीएमओ डॉ. राजेश झा ने सभी ब्लॉकों के अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को पत्र लिखा है। उन्होंने निर्देश दिया है कि दस्तक के दौरान घर-घर जाने वाली आशा कार्यकर्ता पात्र बुजुर्गों का पता लगा कर उनकी लिस्ट बनाएं। उन्हें आधार कार्ड के साथ नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज कर आयुष्मान कार्ड बनवाएं। जिन गांवों में ऐसे पात्र लाभार्थियों की संख्या अधिक होगी वहां विशेष कैम्प लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं। सीएमओ डॉ. झा ने बताया कि जिले भर ...