गोरखपुर, अप्रैल 27 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता सीएमओ डॉ. राजेश झा ने शनिवार को दस्तक अभियान और नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। इसके लिए वह शनिवार को चरगांवा ब्लॉक के छोटी जमुनहिया गांव पहुंचे। वह गांव की गलियों में दस्तक अभियान की हकीकत परखते हुए सीधे नियमित टीकाकरण सत्र स्थल पहुंच गये। वहां एएनएम और अन्य सहयोगियों को निर्देश दिया कि गर्मी, धूप और लू को देखते हुए सुबह समय से सत्र शुरू किया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों और गर्भवती को लाभ मिल सके। गांव पहुंचने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से दस्तक अभियान के बारे में बात की। गांव में नियमित टीकाकरण के लिए एएनएम को हिदायत दी कि मौसम को देखते हुए सत्र समय से शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने सत्र स्थल पर उपलब्ध दवाओं, टीकों और उपकरणों की जांच की। उन्होंने कहा कि जन्म ...