हापुड़, नवम्बर 5 -- जनपद में दस्तक अभियान के तहत 210 स्थानों पर डेंगू मलेरिया का लार्वा मिला है। जिसे स्वास्थ्य टीमों द्वारा छिड़काव कर नष्ट किया गया है। अभियान 11 अक्टूबर से शुरू हुआ था। इसमें घर घर स्वास्थ्य टीमों ने पहुंचकर लार्वा खोजा था। जनपद में संचारी रोग नियंत्रण माह एक अक्टूबर से शुरू हुआ था। इसमें दस्तक अभियान का शुभारंभ 11 अक्टूबर से हुआ था। अभियान के तहत घर घर लार्वा नष्ट करने के लिए 30 टीमें लगाई गई थी। 30 टीमों ने घर घर लार्वा खोजा और टीमों ने लार्वा को खोजकर नष्ट किया। 20 दिन चले अभियान के तहत स्वास्थ्य टीमों को 210 स्थानों पर डेंगू, मलेरिया का लार्वा मिला। जिसे दवाईयों का छिड़काव कर नष्ट किया गया। वहीं, संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया। -एक हजार से अधिक बुखार के मरीज मिले हापुड़। जनपद हापुड़ के स्वास्थ्य विभाग की ...