एटा, अप्रैल 17 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशाओं की लापरवाही मिलने पर दो का मानदेय रोकने के निर्देश संबंधित एमओआईसी को दिए गए है। गुरुवार को ग्रामों के निरीक्षण में प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी लोकमन सिंह ने ब्लॉक निधौलीकलां के गांव नगला राजा और पिपहरा का भ्रमण कर अभियान कार्यों को देखा गया। प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को ब्लॉक निधौलीकलां क्षेत्र के गांव नगला राजा और पिपहरा में दस्तक अभियान में किये जा रहे कार्यों को देखा गया। आशाओं के कार्य के बारे में ग्रामवासियों से जानकारी ली गई। दोनों गांव के लोगों ने बताया कि गांव में कई दिन से आशाएं नहीं आ रही है। अभियान के दौरान घरों पर लगाने वाले स्टीकर, पंपलेट कहीं दिखायी नहीं दिए गए। गुरुवार को गांव में पहुंची स्वास्थ्य टीम ने घरों में कूलर एवं अन्य मच्छर प्रजनन स्थलो...