महाराजगंज, अक्टूबर 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर में बैठक हुई। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने कहा कि 11 से 31 अक्तूबर तक दस्तक अभियान चलेगा। अभियान में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री घर-घर दस्तक देंगी। आशा बुखार से पीड़ित लोगों चिह्नित कर सीएचसी को रिपोर्ट करेंगी। जिन लोगों का आभा आईडी नही बना है उनका बवनाने का कार्य करेंगी। आयुष्मान कार्ड से वंचित चल रहे चयनित परिवार के सदस्यों का गोल्डेन कार्ड बनवाने का कार्य करेंगी। एचईओ श्रीभागवत सिंह ने अभियान में होने वाले सभी कार्यों के बारे में जानकारी दी। बैठक में बीपीएम सूर्यप्रताप सिंह, बीसीपीएम लवली वर्मा और आशा मंजू सहित कई आशा शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...