मऊ, अप्रैल 15 -- मऊ, संवाददाता। दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांवो में दस्तक अभियान का आगाज हो गया है, जो 30 अप्रैल तक चलेगा। टीबी, कुपोषण, मौसमी बीमारियों के मरीजों की तलाश के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अभियान के तहत घर-घर दस्तक दे रही है। घरों के बाहर स्टीकर लगाकर लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों को अपने आसपास गंदे पानी को एकत्रित न होने देने की भी सलाह दी। साथ में विभिन्न बीमारियों से बचाव के बारे में तरीके भी बता रहीं हैं। क्षेत्र के फरसरा खुर्द, सियरहि, लामी, कादीपुर, पनइल, भैसाखरग, धनौली, गोठा, शाहपुर, बुढावर समेत अन्य गांवो में आशा और आंगनबाड़ी की टीम घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के लक्षण एवं उनसे बचाव के बारे में बता रही हैं। साथ ही टीमें लोगों को हीट स्ट्रोक के बारे में भी जागरूक कर रहीं...