रामपुर, जुलाई 24 -- स्वास्थ्य विभाग की ओर से दस्तक माह मनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर लोगों को डायरिया और अन्य बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं। लेकिन इन सबके बीच जिले में डायरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल में गुरुवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ देखी गई। बाल रोग विभाग और सामान्य रोग विभाग में चिकित्सकों के पास मरीजों की भीड़ रही। इनमें डायरिया के मरीज अधिक रहे। उल्टी और दस्त के मरीजों की संख्या अधिक रही। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि बरसात के समय में पानी के दूषित होने का डायरिया का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में सभी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। उनका कहना है कि बरसात के बीच बच्चे डायरिया की चपेट में आ रहे हैं ऐसे में बच्चों के खान-पान पर विशेष ध्यान दिया जाए। बीमार पड़ने पर तुरंत डाक्टर के...