मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- बोचहां,हिन्दुस्तान संवाददाता। बोचहां अस्पताल में सोमवार को दस्त, पेट दर्द व बुखार से पीड़ित करीब आधा दर्जन मरीजों को उनके परिजनों ने भर्ती कराया है। इनमें भुताने निवासी उपेंद्र पांडे की पत्नी गीता देवी (60), बल्थीरसूलपुर निवासी मोहम्मद जुनैद की पुत्री इशरत खातून (18), बोचहां निवासी मो. जहांगीर की पुत्री अलीशा परवीन (13) व बोचहां निवासी मुकेश सिंह के पुत्र विकास कुमार, बोरवाड़ा निवासी किशोर कुमार की पत्नी पार्वती देवी (27) शामिल है। चिकित्सक मनोज कुमार ने बताया कि सभी का उपचार चल रहा है। उन्होंने मसालेदार भोजन नहीं करने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...