अयोध्या, दिसम्बर 5 -- अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के दसौली पूरे रगड़गंज गांव में बुधवार की शाम एक परिवार पर हमले का मामला सामने आया है। पीड़िता ज्ञानपती ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि वह शाम करीब 5 बजे अपने पुराने घर के पास मौजूद थी, तभी पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कृष्ण कुमार, शिवचरन, आरती और राजपती वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उनकी पिटाई कर दी। ज्ञानपती के मुताबिक शोर सुनकर उनकी बेटी सनम बचाने के लिए दौड़ी, लेकिन आरोपियों ने उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उन्हें और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी थाना अध्यक्ष अमर बहादुर सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हु...