दरभंगा, अप्रैल 4 -- अलीनगर। थाना क्षेत्र के दसौत-नन्हकार गांव निवासी कृष्ण मश्रि के पुत्र एवं पोस्ट ऑफिस के बीपीएम पंकज मश्रि उर्फ पप्पू के पेट में बीते रात को गोली मारने की घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुकी है। गुरुवार को दिनभर हर तरफ इसकी खास चर्चाएं रही। बतादें कि बीते बुधवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे में जब जख्मी कर्मी पंकज मश्रि अपने आवासीय घर के बाहरी दरवाजे पर बैठकर कुछ कागजी काम कर रहा था। उसी क्रम में एक बाइक पर सवार तीन में दो युवक सड़क पर उतरकर उसके कास पहुंचा और पेन कार्ड के संबंध में बात करते हुए बीपीएम होने की पुष्टि किया। पुष्टि होते ही एक अपराधी कमर से पस्टिल निकालकर मारने की प्रयास किया तो जख्मी कर्मी जान बचाते हुए धक्का मारा। तब तक दूसरा अपराधी उसके पेट में गोली मारकर भागने लगा। इसी क्रम में उसका...