दरभंगा, मार्च 13 -- दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के दसौत गांव के पास बुधवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। दाहिना पांव बुरी तरह चोटिल होने पर आनन फानन में इलाज के लिए उसे डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग पहुंचाया गया। युवक की पहचान दसौत निवासी छेदी ठाकुर के पुत्र रोहित कुमार(22) के रूप में की गई है। जख्मी पांव काटने की जरूरत बताते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। दो पक्षों के बीच भिड़ंत में कई जख्मी गौड़ाबौराम। बडगांव थाना क्षेत्र के बौराम गांव में होलिका दहन के पूर्व संध्या दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई जिसमें कई लोग जख्मी हो गये हैं। जख्मी हुए विभाष गुप्ता, प्रभाष गुप्ता, सुरेश गुप्ता,संगीता देवी वगैरह को उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।घटना की सूचना पर पुलिस की डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहु...