लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 11 -- ऑनलाइन हाजिरी व गैर विभागीय कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों दसवें दिन भी आंदोलन जारी रहा। ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी बुधवार को साइकिल पर सवार होकर ब्लॉक पहुंचे और साइकिल से ही अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रवाना हुए। ऑनलाइन हाजिरी व गैर विभागीय कार्यों को लेकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी आंदोलन पर हैं। मितौली में ग्राम पंचायत संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार भार्गव और ग्राम पंचायत विकास संघ के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश तिवारी की अगुवाई में बुधवार को दसवें दिन भी सचिवों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। ग्राम पंचायत सचिव बुधवार को हाथों पर काली पट्टी बांधकर ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे और यहां पर प्रदर्शन करने के बाद साइकिल से ही अपने क्षेत्र को रवाना हो गए। पंचायत सचिवों ने बताया कि उन्...