शामली, सितम्बर 24 -- मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयुष विभाग शामली की ओर से 10वां आयुर्वेद दिवस-2025 के अवसर पर वृहद आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने फीता काटकर तथा आयुर्वेद के जनक महर्षि पतंजलि के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विभागीय अधिकारियों के अनुसार शिविर में लगभग 280 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क औषधियां वितरित की गईं। साथ ही आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाकर जनजागरूकता अभियान चलाया गया। यहां आयुर्वेद संबंधी वीडियो दिखाकर आमजन को जानकारी दी गई। शिविर में आयुर्वेदिक औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगाई गई और लोगों को औषधीय पौधे वितरित किए गए। इस दौरान डा. अर्चना ने डीएम को विभिन्न औषधियों और पौधों के औषधीय गुणों की जानकारी दी। उन्होंने बत...