बलरामपुर, मई 13 -- बलरामपुर, संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम मंगलवार दोपहर में घोषित हुआ। जिले में इस बार दसवीं में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अपूर्वा पांडेय ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। वहीं पायनियर पब्लिक स्कूल की कुदेशिया खान ने भी 97 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान पर रहीं। जिला टॉप-10 की सूची में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों का दबदबा रहा। इसी क्रम में बारहवीं में जवाहर नवोदय विद्यालय के शिवनाथ मौर्य 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर जिला टॉप किया है। वही बारहवीं में भी टॉप-10 सूची में सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मेधावियों का दबदबा कायम रहा। जिले में इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के तीन स्कूल को केंद्र बनाया गया था। इनमें 11 सीबीए...