मुंगेर, मई 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि मंगलवार को सीबीएसई की दसवीं व बारवीं परीक्षा का परिणाम आते ही जहां छात्र-छात्राओं में अपने परिणाम जानने के लिए उत्साहित थे, वहीं शहरी क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों में उत्तीर्ण बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन अपने विद्यालय व अभिभावक का नाम रोशन किया है। इसमें बेटियों ने बेटों से अधिक अंक प्राप्त कर बाजी मारी है। दवसीं में केंद्रीय विद्यालय जमालपुर की समृद्धि ने 97.20 प्रतिशत अंक प्राप्त की। जबकि प्रशांत कुमार ने 96.20%, हर्ष राज ने 96% अंकों के अपने विद्यालय में दबदबा बनाया। नोट्रेडेम एकेडमी जमालपुर में वलीपुर निवासी मो. रिजवान आलम की पुत्र अलिशा यास्मीन ने 94.4 प्रतिशत लायी। वहीं सकुनी चौधरी द इंटरनेशनल स्कूल, तारापुर की छात्रा सह वलीपुर जमालपुर निवासी सुहाना इम्तेयाज ने 81 प्रतिशल अंक प्राप्त की है। डीएव...