मुजफ्फर नगर, मई 24 -- जानसठ। एम्बियंस एकेडमी में 2024-25 सीबीएसई की परीक्षा में 10वीं तथा 12वीं कक्षा के मेधावी छात्र छात्राओं का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजत किया गया। समारोह में कक्षा 10 की छात्रा सृष्टि देशवाल को 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम तथा जनपद में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर सर्वप्रथम पुरस्कृत किया गया है। फातमा ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय, अभिजीत ने 96.8 अंक प्राप्त कर तृतीय, आ द य गोयल ने 95.2 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। अक्षित ने 94 प्रतिशत, देव काकरान ने 93.4, रुदाक्षी ने 91, मेंहदी जैदी ने 90, अंश देव 88.8, अमरा नवाज 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः पांचवें से दसवां स्थान प्राप्त कया। कक्षा 12 में प्रणव विकल तथा सिमरन ने 91.4 प्रतिशत अंक प्रतिशत कर संयुक्त रुप से विद्यालय के टॉपर ...