मैनपुरी, अप्रैल 25 -- यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गया। 10 वीं की परीक्षा में इस बार परिणाम 91.42 प्रतिशत रहा। वहीं इंटरमीडिएट में 79.60 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा। इस बार 10 वीं की परीक्षा में इस बार कुसमरा स्थित मां सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल के छात्र और एक छात्रा ने प्रदेश की टॉप-10 सूची में जगह बनाई है। 12 वीं की परीक्षा में तपस्थली स्कूल के आदित्य कुमार ने जनपद टॉप किया है। उपलब्धियों पर छात्र-छात्राएं, स्कूल संचालक और उनके अभिभावक बेहद खुश हैं। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 29338 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें से 26766 ने परीक्षा दी और 24470 परीक्षार्थी पास हुए हैं। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 31028 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 30482 ने परीक्षा दी।...