मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- बुधवार को सेंट थॉमस स्कूल का आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमे हाईस्कूल के छात्र शौर्य जैन ने 98.6 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सोनाक्षी शर्मा ने 96.2 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही। इसके अलावा प्रजंली जैन और रचित विहान ने 95.8 प्रतिशत अंकर पाकर तीसरे स्थान पर रही। परीक्षा परिणाम के बाद विधालय के फॉदर थामसन मुलांगासिरल ने उत्तीर्ण हुए सभी बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इंटरमीडिएट की परीक्षा में विधालय के शिव गुप्ता ओर करण कुमार ने 96.25 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त तो किया साथ ही जिला टॉप भी किया है। जबकि गंथी गुप्ता ने 95.75 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया इसके अलावा आकृति जैन ने 94 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा अतिका जैन ने 94...