भागलपुर, मई 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड ने बुधवार को दसवीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। जिले में दसवीं में सेंट टेरेसा स्कूल के रिषव राज को 99 प्रतिशत तो 12वीं में माउंट असीसी के छात्र आदित्य सेतु को 99 प्रतिशत अंक मिला है। जानकारी के अनुसार ये दोनों क्रमश: दसवीं और 12वीं के जिला टॉपर हैं। इधर, रिजल्ट की घोषणा होने के साथ ही परीक्षार्थी तथा उनके अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। छात्रों ने एक-दूसरे को बेहतर रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं दीं। माउंट असीसी : दसवीं में माउंट असीसी की तेजस्विनी भारती को 98.4 प्रतिशत, पार्थ कुमार पराशर को 98.2, हेमाक्ष कुंदन को 97.6 प्रतिशत, सानू प्रिया को 97.6 प्रतिशत तथा शुभोनिता शर्मा को भी 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। परीक्षा में स्...