भागलपुर, मई 14 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में छात्र-छात्राओं दोनों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। 10वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चों की संख्या करीब 200 से ज्यादा है, जबकि 12वीं में भी 150 से ज्यादा बच्चों को 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिले हैं। इस बार 10वीं के रिजल्ट में प्राइवेट स्कूलों के साथ-साथ जवाहर नवोदय विद्यालय तथा केंद्रीय विद्यालय का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है। वहीं खबर लिखे जाने तक बहादुरपुर स्थित हैप्पी वैली स्कूल के रितु राज को दसवीं में सबसे ज्यादा कुल 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। जबकि 12वीं में केंद्रीय विद्यालय की कुमारी मुस्कान यादव को सबसे ज्यादा 96.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। नवोदय विद्यालय नगरपारा का शत-प्रतिशत रहा परिणा...