मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड दसवीं में विज्ञान का पेपर औसत रहा। परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर में कुछ भाग कठिन लगा, बाकी सिलेबस से आया। एनएएस इंटर कालेज से विषय विशेषज्ञ दीपक शर्मा ने बताया कि पेपर औसत स्तर का रहा। एसडी सदर में विज्ञान के अध्यापक डॉ. हरेंद्र चौधरी ने बताया कि दसवीं विज्ञान का पेपर एनसीईआरटी बेस्ड रहा। छात्रों के अनुसार भौतिक विज्ञान का भाग कुछ कठिन रहा। आंकिक प्रश्न भी कुछ कठिन रहे। रसायन व जीव विज्ञान का भाग सरल रहा। 25 प्रतिशत प्रश्न कठिन रहे, शेष सरल रहे। दसवीं में 39355 में से 2743 अनुपस्थित रहे। ---- - पेपर ठीक था। कुछ सवाल घुमाकर पूछे गए। पूरा पेपर एनसीईआरटी पर आधारित रहा। -ईशा - पहली बार परीक्षा देने आए थे तो कुछ घबराहट रही, लेकिन पेपर सामान्य रहा। इसलिए अच्छा गया। -नशरा - भौतिक विज्ञान में थ...