मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दसवीं में बेसिक गणित पढ़ने वाले बच्चे भी 11वीं में गणित विषय ले सकेंगे। सीबीएसई में 11वीं में गणित विषय लेने को लेकर सत्र 25-26 के लिए विद्यार्थियों को छूट दी गई है। इस संबंध में बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है। 11वीं में गणित रखने वाले विद्यार्थियों को दसवीं में स्टैंडर्ड मैथ पढ़ना पड़ता है। लेकिन इस सत्र में छूट को लेकर बोर्ड ने सभी स्कूलों से कहा है कि बेसिक गणित पढ़ने वाले बच्चों को 11वीं में गणित में नामांकन के लिए अपने स्तर से बच्चों की योग्यता जांच लें। 2020 से 10वीं बोर्ड के लिए दो स्तर के गणित की शुरुआत की गई थी। गणित (मानक) उन छात्रों के लिए है जो उच्च माध्यमिक स्तर पर गणित (041) का विकल्प चुनना चाहते हैं और गणित (बेसिक) उन छात्रों के लिए है जो उच्च स्तर पर गणित का अध्यय...