शामली, मई 14 -- मंगलवार को सीबीएसई बोर्ड का 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजस्ट घोषित हुआ। जिसमें कमालपुर के स्कॉलर प्राईड वर्ल्ड स्कूल के दसवीं के छात्र धैर्यराज रंधावा ने स्कूल टॉप किया और जिले मे तीसरे स्थान पर रहा। 12 वीं की छात्रा गुरनीत कौर ने स्कूल टॉप कर परचम लहराया। जिसका जिले मे तीसरे स्थान पर रही। चौसाना के कमालपुर स्थित स्कॉलर प्राईड वर्ल्ड स्कूल के छात्रों का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा तो वही मेधावी छात्रो ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये स्कूल व क्षैत्र का नाम रोशन किया। दसवीं कक्षा के छात्र धैर्यराज रंधावा ने स्कूल मे प्रथम स्थान हासिल करते हुये 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वही धैर्यराज का प्रदर्शन यही नही रूका,उनका जिले मे तीसरा स्थान भी रहा।वही दूसरी ओर स्कूल के छात्र रिहान ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल मे दूस...