मेरठ, मई 1 -- मेरठ। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (सीआईएससीई) के बुधवार को जारी परिणाम में मेरठ के मेधावी अपनी प्रतिभा का श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे। 99.2 फीसदी अंक पाते हुए आईसीएसई (10वीं) में सेंट मेरीज एकेडमी के तन्मय अग्रवाल मेरठ में अव्वल रहे हैं। आईएससी (12वीं) में मेरठ में सर्वश्रेष्ठ नंबर हासिल करने की बाजी कॉमर्स के खाते में गई है। सोफिया गर्ल्स स्कूल से रिया जैन 98.75 फीसदी अंकों के साथ मेरठ में टॉप पर हैं। मानविकी में सेंट मेरीज से स्नेहल सैनी 96 और साइंस में इसी स्कूल के पार्थ अश्वलियान 98.28 फीसदी अंकों के साथ अपनी-अपनी स्ट्रीम के टॉपर हैं। इंटर में टॉप-3 छात्र-छात्राओं में दो साइंस और एक कॉमर्स स्ट्रीम से हैं। हालांकि इस साल ओवरऑल टॉपर कॉमर्स स्ट्रीम से निकला है। ----- लगातार दूसरी बार दसवीं में ...