गाजीपुर, अप्रैल 25 -- गाजीपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से शुक्रवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। जारी किए गए रिजल्ट में दसवीं में जिले की दो छात्राओं ने प्रदेश के टॉप टेन की सूची में स्थान हासिल की। वहीं इंटरमीडिएट में कोई भी छात्र-छात्रा टॉप टेन में जगह नहीं बना सके। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी रिजल्ट में दसवीं में लूदर्स कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज तुलसी नगर की गंगा मौर्या को सातवां स्थान मिला है। गंगा ने 600 में 581 नंबर हासिल किया है। वहीं एससीएसएआईसी सलेमपुर गाजीपुर की छात्रा अनिता यादव ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। अनिता को 600 में से 579 अंक प्राप्त हुए हैं। दोनों छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्यों ने उन्हें बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...