बिजनौर, मई 14 -- सत्यवती मेमोरियल एकेडमी के छात्र कार्तिक चौहान ने हाईस्कूल सीबीएसई परीक्षा में 98.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में टापर होने का गौरव हासिल किया है। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा से ही मेधावी रहे छात्र कार्तिक चौहान भविष्य में इंजीनियर बनने का सपना संजोए हैं और अपनी इस सफलता का श्रेय अध्यापकों एवं माता-पिता को देता है। छात्र की सफलता से उत्साहित सत्यवती मेमोरियल एकेडमी के प्रबंधक राजीव चौहान ने भी छात्र ही हौसला अफजाई करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सीबीएसई हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में किरतपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त फार्मासिस्ट राजीव के होनहार पुत्र कार्तिक चौहान ने 98.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कार्तिक की सफलता पर परिजनों में हर्ष व्याप्त है। कार्तिक चौहान भविष्य में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करन...