शामली, मई 14 -- सीबीएसई द्वारा जारी किये गए कक्षा 10 व् 12 के परीक्षा परिणाम में अर्पण पब्लिक स्कूल थानाभवन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया | कक्षा 10 में अनुष्का सैनी ने 96.4 % अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया | दीपांशी ने 96% अंक प्राप्त करके द्वितीय एवम पंखुरी ने 94.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया | इसके अतिरिक्त सुहानी ने 94.2%, कनक तायल ने 94%, नीतिका सिंह ने 92.2%, शिवांश ने 91%, कनिका सैनी ने 91%, छवि यादव 90.8%, नव्या 90.2% और आकाश ने 90% अंक अर्जित कर शानदार प्रदर्शन किया | कक्षा 12 में योजित ने 95.8% प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया | अब्दुल वारिस ने 95.2% अंको के साथ द्वितीय एवम देवांश सैनी ने 92.2% अंको के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया | इसके अतिरिक्त वंशिका न...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.