हजारीबाग, मई 16 -- हजारीबाग प्रतिनिधि दसवीं की परीक्षा में जैक एण्ड जिल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर अपने अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यालय का नाम रौशन किया। दसवीं की बोर्ड बेस्ड परीक्षा में लगभग 150 बच्चे शामिल हुए जिसमें वसुंधरा कुमारी 92.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय टॉपर बनी। विद्यालय में प्रथम 10 में स्थान पाने वालो मे क्रमशः आलिया हसन 90.4, अंकित कुमार 90.2, सुरज कुमार 89.2, जान्वी कपुर 88.6, तन्मय 88, कृष कुमार वर्मा 87.8, आमिर हमजा 86.8, सत्यम यादव 86.2 एंव सौम्या यादव 85.6 शामिल हैं। 62 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का कुल रिजट 100 प्रतिशत रहा। इस उपल्बधी पर विद्यालय की प्राचार्य श्यामल कुमार गुप्ता, निदेशिका सुरोभी राय, सचिव मिथिलेश कुमार ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज...