रुद्रपुर, मई 22 -- सितारगंज, संवाददाता। चैतन्या टेक्नो स्कूल की ओर से गुरुवार को सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में टॉपर रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शिक्षाविद् राजेश शैली और समाज सेविका इंदु शैली, प्रधानाचार्य अमृता पांडे, एकेडमिक डीन रंदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि राजेश शैली ने कहा कि बच्चों को लक्ष्य निर्धारित करना होगा। प्रतिभा को निखारकर लक्ष्य को भेदना होगा। इसके लिए समाज के प्रति कर्तव्यों का भी निर्वहन करना होगा। छात्रों को सकारात्मक दृष्टिकोण रखना होगा। प्रधानाचार्य अमृता पांडे ने हाईस्कूल व इंटर के मेधावियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कक्षा दसवीं में 20 मेधावियों को सम्मानित किया गया। इसमें 98.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहे कार्तिक विश्वकर्...