गुड़गांव, जनवरी 1 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय और निजी स्कूलों के कक्षा दसवीं-बारहवीं की वार्षिक परीक्षा-2026 के लिए चेक-लिस्ट जारी। विद्यार्थियों को फार्म में संशोधन के लिए सात जनवरी तक का समय दिया गया है। राजकीय और निजी स्कूलों के विद्यार्थी बोर्ड की ओर से जारी चेकलिस्ट में गुरुवाार से नाम, हस्ताक्षर, फोटो और विषय समेत अन्य जानकारी अपडेट करा सकते हैं। अस्थाई मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को तीन से सात जनवरी तक का समय दिया गया है। गुरुग्राम में 250 राजकीय और निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं। सरकारी और निजी स्कूलों के करीब 12 हजार विद्यार्थी इस वर्ष दसवीं तथा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के दौरान फार्म में गलती होने के कारण विद्यार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसलिए चेकलिस्ट जारी कर सुधार का अंतिम मौका दिया गया ह...