लखनऊ, फरवरी 15 -- Cyber Fraud: दसवीं फेल साइबर अपराधियों ने एडीसीपी पश्चिम धनंजय सिंह कुशवाहा की पत्नी से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी। वारदात को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने एपीके फाइल तैयार की थी। जिसे व्हाटसएप पर भेजा था। लखनऊ के वजीरगंज कोतवाली क्षेत्र में मुकदमा दर्ज होने के साथ साइबर सेल की टीम जांच कर रही थी। लोकेशन की मदद से पुलिस तीन साइबर ठगों को झारखंड के देवघर से पकड़ लाई। पूछताछ और जांच पड़ताल के बाद उनके खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। इंस्पेक्टर वजीरगंज दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि 22 जनवरी को रायबरेली रोड डीएलएफ गार्डन निवासी एडीसीपी धनजंय सिंह कुशवाहा की पत्नी रेनुका सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट से एक लाख रुपये बिना जानकारी के निकल गए। बैंक और मोबाइल कम्पनियों से जानकारी ...