मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 10वीं के बाद सीबीएसई के 60 फीसदी बच्चे बिहार बोर्ड में नामांकन ले रहे हैं। पांच साल में बिहार बोर्ड में आए सीबीएसई के बच्चों की संख्या दोगुनी से अधिक बढ़ी है। जिले में इसबार 10वीं में 12 हजार बच्चे थे। 12वीं में 5 हजार बच्चे सीबीएसई परीक्षा में शामिल हुए। यह आंकड़ा 60 फीसदी से अधिक है। सीबीएसई में 12वीं बोर्ड ही नहीं, 10वीं बोर्ड में भी बच्चे लगातार घटे हैं। 2022 तक 10वीं में 15-16 हजार बच्चे होते थे। 12वीं में यह संख्या 8-9 हजार होती थी। अब यह संख्या 10वीं बोर्ड में 12 हजार पर आ गई है। हर साल यह संख्या घट रही है। बिहार बोर्ड ने बच्चों के रुझान को देखते हुए आवेदन की बढ़ाई तिथि सीबीएसई के बच्चों के बिहार बोर्ड में रूझान को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में नामांकन को लेकर आ...