सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रभारी डीईओ सुभाष कुमार ने शनिवार को भारत-नेपाल सीमा से सटे सुरसंड प्रखंड के आधा दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उच्च माध्यमिक स्कूल भीठा बाजार, मवि भीठा, प्रावि गांधी टोला, उमावि कोरियाही, मवि कोरियाही आदि स्कूलों में प्रात:कालीन सत्र में स्कूल संचालन व्यवस्था की जानकारी ली। प्रभारी डीईओ सह स्थापना डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि जांच के दौरान प्राय: सभी स्कूलों में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाया गया। वहीं मवि कोरियाही में एक शिक्षक एक शिक्षक हाजिरी बनाकर गायब थे। प्रावि गांधी टोल में नामांकित 80 बच्चों में मात्र 38 बच्चे उपस्थित मिले। वहीं उच्च माध्यमिक स्कूल भीठा बाजार में दसवीं कक्षा के बच्चों से उनके शिक्षकों की उपस्थिति में गणित के त्रिकोणमेट्री, सामाजिक विज्ञान व हिन्...