नई दिल्ली, जुलाई 29 -- खबर बिहार के बांका से है जहां एक विद्यालय के हेडमास्टर को उन्हीं के स्कूल के छात्रों ने फ्रॉड किया। दसवीं के छात्रों ने अपने हेडमास्टर के साथ साइबर ठगी का प्रयास किया। बांका पुलिस ने नालंदा निवासी चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया है जो साइबर अपराधियों के साथ मिलकर काम करते हैं। इन चारों ने बांका के प्रधानाध्यापक का मोबाइल हैक कर उनके ई-शिक्षा कोष से राशि उड़ाने का प्रयास किया। हालांकि इसमें वे सफल नहीं हो सके। डीईओ के नाम पर ठगी की कोशिश की गई लेकिन हेडमास्टर की सूझबूझ से सरकारी रकम बच गयी। इस मामले में एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि अमरपुर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय लौसा के हेडमास्टर संजीव कुमार तिवारी को नालंदा के नाबालिग साइबर अपराधियों ने डीईओ बनकर उनके सरकारी नंबर पर फोन किया तथा ओटीपी मांगा। वरीय पदाधि...