बिजनौर, जून 28 -- शेरकोट। शेरकोट के एक मोहल्ले में शनिवार सुबह कक्षा 10 के छात्र ने फांसी पर लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामले किशोर के पिता पर कर्ज होने की बात भी सामने आ रही है, जिसके चलते किशोर परेशान रहता था। मृतक माता-पिता का इकलौता बेटा था। छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। शेरकोट निवासी किशोर धामपुर के एक स्कूल मे कक्षा 10 का छात्र था। किशोर की मां ने बताया कि शुक्रवार रात बेटा दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सोने गया था। शनिवार सुबह जब काफी देर तक नीचे नहीं आया तो वह उसे उठाने कमरे में गईं। उन्होंने देखा कि बेटे का शव फांसी फंदे से लटका हुआ था। यह देख उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर अन्य परिजन और पड़ोसी पहुंचे। पिता हरिद्वार में करते हैं प्राइवेट नौकरी मृतक किशोर के पिता और बड़ी...