नवादा, मार्च 30 -- नवादा, निज प्रतिनिधि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शनिवार को मैट्रिक का रिजल्ट इंटरनेट पर जारी कर दिया। इंटर की तरह मैट्रिक की परीक्षा में भी इस साल ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों का जलवा बरकरार रहा। मैट्रिक की परीक्षा में इस बार ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थी अकबरपुर संगत क्षेत्र के अमन कुमार ने 480 अंक लाकर सूबे में टॉप टेन में दसवां स्थान लाया। उसके पिता अजित कुमार पेशे से शिक्षक हैं। अमन कुमार ने दसवीं तक की पढ़ाई इंटर स्कूल अकबरपुर से पूरी की। अमन कुमार जिले में टॉपर की सूची में पहले स्थान पर रहा। जिल में दूसरे स्थान पर नवादा के मिर्जापुर मोहल्ले का शुभम कुमार रहा। तीसरे स्थान पर इंटर स्कूल नारदीगंज का छात्र प्रवीण कुमार रहा। जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारा पांडेय का सुजीत कुमार जिले में चौथे स्थान पर रहा। उत्क्रमित ...