प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज, संवाददाता। रेलवे सुरक्षा बल के एक सिपाही की नाबालिग बेटी और रिश्तेदार युवती घर से भाग गई हैं। भागने की वजह पिटाई बताई गई। मामले में जार्जटाउन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मूल रूप से जौनपुर आरपीएफ सिपाही की प्रयागराज संगम स्टेशन चौकी पर तैनाती हैं। उनकी तहरीर के मुताबिक कक्षा दस में पढ़ने वाली उनकी बेटी आठ नवंबर को परीक्षा देने जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन वह न कॉलेज गई और न ही घर लौटी। उसके साथ ही रिश्तेदार युवती गायब है। थाना प्रभारी जार्जटाउन संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पिटाई से नाराज होकर दोनों घर से चली गई हैं। मोबाइल के जरिए संपर्क हुआ है। जल्द ही दोनों को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...